PhonePe Registration कैसे करें .

September 30, 2024 by Investment Pari

PhonePe Registration कैसे करें .

विवरण:-

आज का युग मोबाईल फ़ोन का युग है. मोबाईल फ़ोन से ऑनलाइन लेनदेन करने से लोगो का काम आसान हो जाता है . आज कल किसी भी क्षेत्र में ऑनलाइन लेनदेन अनिवार्य हो गया है . किसी भी प्रकार का भुगतान करना हो हम ऑनलाइन प्लेटफार्म से आसानी से भुगतान कर सकते हैं| इस आधुनिक युग में किसी को भुगतान देना हो या भुगतान प्राप्त करना हो हमे यूपीआई सर्विस (UPI Service) के माध्यम से भुगतान करते हैं| यूपीआई सर्विस (UPI Service) के माध्यम से हम किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से भुगतान प्राप्त करने और दूसरे व्यक्ति को भुगतान देने के लिए उपयोग कर सकते हैं| ऑनलाइन प्लेटफार्म के अंतर्गत बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध हैं| आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से PhonePe प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. PhonePe Registration कैसे करें . Adding Bank Account, Account Open, Fund Transfer & Balance Checking आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. September 30, 2024 by Investment Pari

PhonePe Registration कैसे करें .

PhonePe क्या है .

PhonePe एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करती हैं. यह एक मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म हैं. PhonePe से हम बिजली बिल भुगतान, रिचार्ज, बीमा, म्यूचुअल फ़ंड और निवेश और अन्य भुगतान कर सकते हैं| PhonePe पर, एक दिन में 1 लाख रुपये तक पैसे भेजे जा सकते हैं. और PhonePe पर अधिकतम 20 बार पैसा भेज सकते है . यानी की एक दिन में हम 1 लाख को 20 बार (5000*20=100000) भेज सकते है |

PhonePe Registration कैसे करें .

PhonePe Registration करने के लिए सबसे पहले Play Stor से PhonePe डाउनलोड कीजिये.

  1. बैंक से लिंक मोबाइल नंबर के द्वारा SignUp कीजिये।
  2. अपने बैंक अकाउंट को Select कर वेरीफाई करें
  3. एटीएम के लास्ट 6 डिजिट नंबर और एक्सपायरी Date MM/YY डालें।
  4. अपना कस्टम यूपीआई पिन डालकर वेरीफाई करें

PhonePey से पैसा ट्रांसफर एवं बैलेंस चेक कैसे करे .

PhonePey से पैसा ट्रान्सफर 2 से 3 विधि हैं जिससे हम पैसा त्रंफेर कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर से : यदि आप किसी को मोबाइल नंबर से पैसा भेजना चाहते हैं तो To Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक कर पैसे भेज सकते हैं। सबसे पहले आपको इस Pay Phone Number पर क्लिक करना हैं। जिस नंबर में पैसा भेजना है वह नंबर डाल दें |

नंबर पर क्लिक करें उसके बाद Enter Amount or Chat लिखा होगा उसमे पैसे Enter करें और Pay पर क्लिक कीजिये। उसके बाद UPI PIN डालकर पेमेंट कर दे आपके खाते से पैसे कट कर उस व्यक्ति के खाते में चला जायेगा।

बैंक ट्रान्सफर / UPI ID : इस प्रक्रिया से आप किसी को बैंक अकाउंट या UPI आईडी से पैसे भेज सकते हैं। आपको जिस बैंक में भेजना हैं वह बैंक चुने और Account Number, IFSC Code डालकर पैसे भेज सकते हैं। या फिर उस व्यक्ति का UPI ID डालकर भी भेज सकते हैं।

बैंक बैलेंस चेक करना: खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको Check Balance वाले ऑप्शन पर जाना होगा। उनके बाद UPI PIN डालकर चेक कर सकते हैं।

Disclaimer

यहां पर दिए गए जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है PhonePe में Registration आप अपने विवेक के अनुसार करें और PhonePe के दिए हुए इंस्ट्रक्शन को आवश्यक रूप से पढ़ ले. किसी भी गड़बड़ी के लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा अतः पूर्ण सावधानी और नियमों का पालन करते हुएPhonePe का उपयोग करें.Home पेज 

Telegram Channel

Leave a Comment