Jivan Lakshya : 3 इन 1 परिवार योजना क्या है .

इस संसार में हर व्यक्ति चाहता है की उसका परिवार सुरक्षित रहे और वह चाहता है की ऐसा क्या किया जाये से उसका परिवार सुरक्षित और वह इसी अवसर का तलाश करता रहता है तो इस कड़ी में भारतीय जीवन बिमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के द्वारा Jivan Lakshya 3 इन 1 परिवार योजना लांच किया गया है.

इस आर्टिकल में हम आपको 3 इन 1 परिवार योजना क्या है, योजना के लाभ, नुकसान और योजना हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देंगे.

Jivan Lakshya : 3 इन 1 परिवार योजना क्या है

Jivan Lakshya : 3 इन 1 परिवार योजना क्या है .

यह एक रास्ट्रीय परिवार लाभ योजना है . इस योजना के तहत किसी परिवार के मुखिया या मुख्य कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाती है और उस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो तो उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है.

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान, जीवन बीमा की एक ऐसी स्कीम है जो सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी फ़ायदा देती है, एलआईसी जीवन लक्ष्य (प्लान नंबर 933, यूआईएन नंबर 512N297V02)

जीवन लक्ष्य की 5 पॉलिसियों का संयोजन :-

(प्रत्येक 1 लाख बीमाधन )

पॉलिसी अवधि : 18 वर्ष से 22 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान अवधि : 15 वर्ष से 19 वर्ष तक

Jivan Lakshya स्कीम का लाभ :-

इस योजना के अंतर्गत मृतक के परिवार को 20000 /- की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी. यह सहायता राशि परिवार के कमाने वाले मृतक व्यक्ति के प्रत्येक मामले में दी जाएगी|

प्रथम लाभ :-

बिमा धन की 10% राशी का नामंकित व्यक्ति को प्रतिवर्ष, अंतिम पॉलिसी वर्षगाँठ तक भुगतान किया जाएगा |

दूसरा लाभ :-

परिपकता लाभ भी देय होगा ( बीमाधन + बोनस + अंतिम अतिरिक्त बोनस )

  • कम प्रिमियम प्रतिबद्धता,
  • प्रिमियम परित्याग लाभ,
  • ऋण सुविधा,
  • 80C और 10D धारा के अनुसार आयकर लाभ,
  • पॉलिसी अवधि से अंत में गारंटीशुदा भुगतान,
  • दुर्घटना जोखीम के लिए कवर,
  • विकलांग जोखीम के लिए कवर.

परिपक़्वता लाभ :-

 योजनाबीमाधनआयुवर्षलाभ
1833 – 18 ( 15 )1 लाख18प्रथम वर्ष1,83,500
2833 – 19 ( 16 )1 लाख19द्वितीय वर्ष1,88,500
3833 – 20 ( 17 )1 लाख20तीसरा  वर्ष1,94,000
4833 – 21 ( 18 )1 लाख21चौथा वर्ष2,07,000
5833 – 22 ( 19 )1 लाख22पांचवा वर्ष2,15,700
     9,89,700

प्रीमियम रेडी रेकनर :-

आयु सालाना अर्धवार्षिक त्रैमासिक मासिक
25304301536877612588
26304731538977702591
27305191541377832595
28305711543877952598
29306381547278122604
30307091550878312611
31307971555278522616
32309071560678812627
33310221566779112638
34311501573079432648
35313071581179842662
36314771589780272675
37316771599780782693
38319011611181362711
39321481623581982733
40324201637282682757

Download Jivan Lakshya Refence

3 इन 1 परिवार योजना – जीवन लक्ष्य

Disclaimer

यहां पर दिए गए जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है गूगल पे में रजिस्ट्रेशन आप अपने विवेक के अनुसार करें और गूगल के दिए हुए इंस्ट्रक्शन को आवश्यक रूप से पढ़ ले. किसी भी गड़बड़ी के लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा अतः पूर्ण सावधानी और नियमों का पालन करते हुए गूगल पे का उपयोग करें.

दोस्तों आपको Google Pay Registration  जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा.

Leave a Comment