Google Pay Registration कैसे करें.

आज के वर्तमान परिवेश में ऑनलाइन लेनदेन अनिवार्य हो चुका है किसी भी आप व्यवसाय की सफलता, व्यवसाय के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ऊपर डिपेंड करता है इसलिए हम इस डिजिटल वर्ल्ड में भुगतान प्राप्त करने और दूसरे व्यक्ति को भुगतान देने के लिए यूपीआई सर्विस (UPI Service) का उपयोग करते हैं इसी कड़ी में Google Pay (गूगल पे) भी एक ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने और भुगतान देने का कार्य करता है तो आज इस आर्टिकल में हम Google Pay Registration कैसे करें, Google pay Accounting Opening, Fund Transfer आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

google pay registration kaise karen

Google Pay एक डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है| Google Pay को आसानी से सेट अप किया जा सकता है| जिससे लोग किसी भी प्रकार की लेन – देन का भुगतान किया जाता है | Google Pay से ऑनलाइन खरीदारी के लिए भुगतान किया जा सकता है | Google Pay से भारत में कहीं भी रह रहे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को पैसे भेज सकते हैं|

Google Pay क्या है

गूगल पे एक ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रणाली है जिसमे माध्यम से एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है एवं UPI (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस) के माध्यम से भी एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को पेमेंट किया जा सकता है.

गूगल पे के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके किसी भी संस्था, फर्म या व्यक्ति जिन्होंने UPI सर्विस एक्टिवेट कर रखे हुए है उन्हें आसानी से भुगतान किया जा सकता है.

UPI क्या है?

UPI जिसे हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है, UPI को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित की गई है भारत में भुगतान करने हेतु इसी माध्यम का उपयोग किया जाता है,

यह एक भुगतान प्रणाली है जिसके माध्यम से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का ट्रांसफर किया जाता है प्रत्येक यूजर का यूनिक यूपीआई आईडी जनरेट किया जाता है जिसके माध्यम से सेवाओं का लाभ उठा सकता है.

जैसे – abcddee-1@okhdfc

Types of GPay Service

Google Pay Registration Kaise Karen के इस आर्टिकल में जानेगे की हम कौन-कौन से कार्य कर सकते है, Google Pay के माध्यम से हम निम्नलिखित कार्य कर सकते है

  1. Fund Transfer
  2. Fund Receipt
  3. Bank to Bank Fund Transfer
  4. Self Bank Fund Transfer
  5. Payment of Mobile Number
  6. Payment by UPI
  7. Payment by QR Code
  8. Electricity Bill Payment
  9. Mobile Recharge
  10. Pay bills
  11. Bills and Recharge
  12. Fast Tag Recharge
  13. DTH/Cable Tv Recharge
  14. You Can Check Your CIBIL score for free
  15. See Transaction history
  16. Check Bank Balance

Google Pay Registration

गूगल पे रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल पर निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करें सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपके मोबाइल गूगल पर एक्टिवेट हो जाएगा तो लिए गूगल पर रजिस्ट्रेशन के पूरा process के बारे में information लेते हैं –

>> Download Google Pay App

सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड करें इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा

>> Register With Mobile Number

गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी को इंटर करके ओके प्रेस करें.

>>Register with Your Gmail Account

आप अपने जीमेल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड की सहायता से गूगल पे पर साइन इन करें.

>> Add Bank Account

अब आप अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करें जिस अकाउंट के माध्यम से आप पैसों का लेनदेन करना चाहते हैं उसके बारे में गूगल पे में पूछे गए जानकारी को Fill करें.

>> Use Google Pay

इस प्रकार आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल पे का सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके माध्यम से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

QR Code क्या है

QR Code का पूरा नाम Quick Response Code होता है, जिसके माध्यम से सबंधित डाटा को रीड किया जाता है, QR कोड 1994 में Japanese company Denso Wave द्वारा सर्वप्रथ विकसित किया गया था. गूगल पे एप में आप अपने क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और आप स्वयं किसी भी दूसरे व्यक्ति के कर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

गूगल पे में अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

गूगल पे में अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को गूगल पर अकाउंट पर लिंक करना होगा. उसके बाद गूगल पे एप में जाकर Manage Your Money क्षेत्र के अंतर्गत उपलब्ध Check Bank Balance आप्शन पर क्लिक करें हां तो लोग ऑफिस जमा हो गया कल करोगे अच्छा अच्छा आपका अलावा 5 दोनों वाला पिज़्ज़ा वाला अलग था

QR Code का पूरा नाम क्या है

QR का पूरा नाम Quick Response Code होता है

UPI का पूरा नाम क्या है?

UPI का पूरा नाम एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा होता है

Disclaimer

यहां पर दिए गए जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है गूगल पे में रजिस्ट्रेशन आप अपने विवेक के अनुसार करें और गूगल के दिए हुए इंस्ट्रक्शन को आवश्यक रूप से पढ़ ले. किसी भी गड़बड़ी के लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा अतः पूर्ण सावधानी और नियमों का पालन करते हुए गूगल पे का उपयोग करें.

दोस्तों आपको Google Pay Registration  जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा.

Leave a Comment